अग्निपथ योजना से क्या लाभ है | और यहाँ कितने साल के लिये है .
Share
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
Please briefly explain why you feel this question should be reported.
Please briefly explain why you feel this answer should be reported.
Please briefly explain why you feel this user should be reported.
*#अग्निपथ#* एक नजर पढ़िए फिर निर्णय लीजिए,*#अग्निपथ* सिर्फ एक नौकरी नहीं,बल्कि *अवसर है एक मजबूत नींव रखने का* जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र चाय सिगरेट में निकल जाती है, *उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।* पहला साल- 21,000×12 = 2,52,00Read more
*#अग्निपथ#*
एक नजर पढ़िए फिर निर्णय लीजिए,*#अग्निपथ* सिर्फ एक नौकरी नहीं,बल्कि *अवसर है एक मजबूत नींव रखने का*
जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र चाय सिगरेट में निकल जाती है, *उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।*
पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
____________________________
*4 साल सैलरी* = 11,72,160 रुपए
*रिटायरमेंट पर* = 11,71,000 रुपए
____________________________
Total = *23,43,160 रुपए*
*आप 17 से 21 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए।* समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी ;
See less*17 साल में कहां किसको नौकरी मिल रही है???*
ये सरकार की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। रोजगार के साथ discipline आएगा जो सदा काम आता है।
साथ ही 21 वर्ष की आयु में इतना पैसा नए रोजगार के लिए काफी है, और यदि सार्थक प्रयास किया जाए तो पुनः अन्य कही भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी।
इसको मिलिट्री ट्रेनिंग ड्रिल या प्रोग्राम के तौर पर देखा जाना चाहिए जो आपको लाभ देने और discipline सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है।
बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।
उसके बाद 21-22 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।
सोचिए 21 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।