हेलो दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में 1 August Current Affairs के top 10 questions क्वेश्चंस और उनके उत्तर Hindi में देखेंगे. यह सभी सवाल आने वाले सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इन क्वेश्चन को जरूर पढ़ें और अपने ज्ञान में प्रति करें.
List of Top 10 Questions in Hindi For 1 August Current Affairs
Q1. किस राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है ?
- राजस्थान
- मेघालय
- तेलंगाना
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – राजस्थान
Q2. किस देश ने हेपेटाईटिस के लिए विश्व की पहली सस्ती और प्रभावी दवा पंजीकृत की है ?
- स्वीडेन
- मलेशिया
- रूस
- इनमे से कोई नही
उत्तर – मलेशिया
Q3. किस देश को विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है ?
- अमेरिका
- रूस
- श्रीलंका
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – श्रीलंका
Q4. किस राज्य ने इन्वेस्ट इंडियाके साथ समझोता ज्ञापन पर sign किये है ?
- बिहार
- मेघालय
- हरियाणा
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – मेघालय
Q5. विश्व रेजर दिवस कब मनाया गया है ?
- 31 जुलाई
- 30 जुलाई
- 29 जुलाई
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 31 जुलाई
Q6. भारत ने किस देश के साथ CORPAT का 36वा संस्करण शुरू हुआ है ?
- इजराइल
- UAE
- इंडोनेशिया
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – इंडोनेशिया
Q7. भारत बिल पेमेंट सिस्टम की नई सीईओ कौन बनी है ?
- प्रिया मालिक
- नुपुर चतुर्वेदी
- पी वी सिंधु
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – नुपुर चतुर्वेदी
Q8. किस देश में इस्थित क्रिसमस द्वीप के पास के पुराने समुन्द्र के निचे ज्वालामुखी की खोज की गयी है ?
- ऑस्ट्रेलिया
- चीन
- अमेरिका
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
Q9. RBI नेकिस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?
- SBI बैंक
- मडगाव co-ऑपरेटिव बैंक
- PNB बैंक
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – मडगाव co-ऑपरेटिव बैंक
Q10. गृह मंत्री ने किस शहर में ग्रीन सोहरा नवीकरण अभियान लांच किया है ?
- अयोध्या
- बेंगलूर
- चेरापूंजी
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर – चेरापूंजी
इन्हें भी पढ़ें:
27 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
26 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
25 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
24 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
23 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
22 July Current Affairs In Hindi For 2021 Exams
Leave a comment