दोस्तों हम आपको 18 November Current Affairs Questions And Answers In Hindi के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसका उपयोग आप सरकारी नौकरी की तैयारी में एग्जाम क्लियर करने के लिए तथा अपनी जनरल नॉलेज में वृद्धि करने के लिए कर सकते हैं.
इसके अंतर्गत हमने सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नों का एक ग्रुप बनाया है जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा तो चलिए आज के सभी को संदेश लेते हैं.
List of 18 November Current Affairs Questions And Answers In Hindi
18 November Current Affairs Questions And Answers in Hindi 2021 With detailed answer explanation to remember the topic.
Q.1 राष्ट्रिय मिर्गी दिवस कब मनाया गया है?
16 नंबबर
17 नंबबर
15 नंबबर
14 नंबबर
उत्तर: मिर्गी रोग के बारे मैं जागरूकता बढ़ने के लिए हर साल 17 नंबबर को राष्ट्रिय मिर्गी दिवस मनाया जाता है
Q.2 किस राज्य का ‘ पोचमपल्ली गाँव ‘ सबसे अच्छे पर्यटन गाँव के रूप मैं चुना गया है?
- महाराष्ट्र
- तेलंगाना
- गुजरात
- राजस्थान
उत्तर: तेलंगाना के पोचमपल्ली गाँव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने इसे ( UNWTO) सबसे अच्छे पर्यटन गाँव के रूप मैं चुना गया है तेलंगाना की कैपिटल हैदराबाद है
Q.3 ‘ वैश्विक रिश्वतखोरी जोखिम सूचि ‘ मैं कौन शीर्ष पर रहा है?
- नोर्वे
- डेनमार्क
- न्यूजीलैंड
- इनमें से कोई नही
उत्तर: वैश्विक रिश्वतखोरी जोखिम सूचि मैं डेनमार्क शीर्ष पर रहा है यह 194 देशो का इंडेक्स है जिसमें अपना इण्डिया 82 नंबबर पर रहा है
Q.4 प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ पीठासीन अधिकारियो की वैठक का उद्घाटन किया है?
- इलाहाबाद
- शिमला
- भोपाल
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 17 नबम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने शिमला मैं पीठासीन अधिकारियो की वैठक का उद्घाटन किया है
Q.5 विल्बर स्मिथ का निधन हुआ है वे कौन थे?
- पत्रकार
- गायक
- लेखक
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: विल्बर स्मिथ एक लेखक थे और अभी इनका निधन हो गया है इन्होने 49 उपन्यास लिखे थे और इनके उपन्यास 30 से अधिक भाषा मैं दुनिया भर मैं बैचे गए और 140 मिलियन से ज्यादा इनकी कॉपीज बिकी है
Q.6 भारतीय रेलवे ने कहाँ पहले ‘ पॉड होटल ‘ का उद्घाटन किया है?
- नई दिल्ली
- मुम्बई
- पटना
- भोपाल
उत्तर: भारतीय रेलवे ने मुम्बई सेंटर रेलवे स्टेशन पर पहले पॉड होटल का उद्घाटन किया है
Q.7 केंद्र ने किस राज्य के लिए नए राज्य सैनिक बोर्ड को मंजूरी दी है?
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- लद्धाख
- राजस्थान
उत्तर: केंद्र ने लद्धाख के लिए नए राज्य सैनिक बोर्ड को मंजूरी दी है
Q.8 किस बैंक ने ‘ मुहँ बंद रखो’ अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया है?
- ICICI बैंक
- HDFC बैंक
- IDBI बैंक
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: HDFC बैंक ने मुहँ बंद रखो अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया है HDFC बैंक की स्थापना 1994 को हुई थी और इसका हेडक्वाटर मुंबई मैं है|
Q.9 किस राज्य सरकार ने दुआरे राशन ( घर पर राशन ) योजना शुरू की है?
- महाराष्ट्र
- पश्चिम बंगाल
- गुजरात
- आंध्र प्रदेश
उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार ने दुआरे राशन ( घर पर राशन ) योजना शुरू की है पश्चिम बंगाल की कैपिटल कोलकाता है और कोलकाता हुगली नदी के किनारे स्थित है| पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी है
Q.10 कहाँ तीन दिवसीय ‘ राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का आयोजन किया जाएगा?
- पुणे
- झाँसी
- कोंची
- इनमें से कोई नही
उत्तर: झाँसी मैं तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का आयोजन किया जाएगा
Leave a comment