दोस्तों हम आपको 19 August Current Affairs Questions And Answers In Hindi के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसका उपयोग आप सरकारी नौकरी की तैयारी में एग्जाम क्लियर करने के लिए तथा अपनी जनरल नॉलेज में वृद्धि करने के लिए कर सकते हैं.
इसके अंतर्गत हमने सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नों का एक ग्रुप बनाया है जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा तो चलिए आज के सभी को संदेश लेते हैं.
List of 19 August Current Affairs Questions And Answers In Hindi
Q. उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ राज्य के किस नए नाम की घोषणा की है?
- रामगढ़
- हरी गढ़
- सीतागढ़
- छत्तीसगढ़
उत्तर: हरी गढ़
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान समय में अलीगढ़ राज्य का नाम जो कि मुगल आक्रांतओ ने हरी गढ़ से बदलकर अलीगढ़ कर दिया था. अब उसे वापस अपनी पहचान देने का निर्णय लिया है.
अलीगढ़ जिला पंचायत ने इस प्रस्ताव को पारित करके राज्य सरकार को सौंप दिया है. और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के अध्यक्षता में इसको अपना पुराना नाम हरि गढ़ दिया जाएगा.
Q. 19 अगस्त को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
- फिल्म दिवस
- सेना दिवस
- फोटोग्राफी दिवस
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: विश्व फोटोग्राफी दिवस
पूरी दुनिया में 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Q. सुडोकू के गॉडफादर माकी काजी कहां कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
- 75 वर्ष
- 72 वर्ष
- 69 वर्ष
- 89 वर्ष
उत्तर: 69 वर्ष
सुडोकू खेल के गॉडफादर माने जाने वाले बाकी काजी का 19 अगस्त को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. अगर आप लोगों के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपने अखबार में हमेशा 1:00 से 9:00 तक नंबर भरने वाले गेम जरूर खोला हुआ.
इस गेम में कुछ नंबर दिए रहते हैं तथा कुछ नंबर खाली स्थान रहते हैं उन्हें भरकर हमें 1 से 9 तक की संख्या पूरी करनी होती है. इस गेम को बनाने वाले व्यक्ति का 19 अगस्त को निधन हो गया है.
Q. सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण कब किया था?
- 19 अगस्त 1977
- 29 अगस्त 1976
- 19 अगस्त 1978
- 19 अगस्त 1979
उत्तर: 19 अगस्त 1977 को सोवियत संघ रूस ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. 19 अगस्त ही इतिहास के पन्ने में दर्द वह दिन है जिस दिन रूस एक परमाणु शक्ति के रूप में दुनिया के सामने आया था और आज के समय में रूस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी परमाणु संपन्न अर्थव्यवस्था है.
Q. टीसीएस तेरा लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाली भारत की कौन सी कंपनी बन गई है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
उत्तर: दूसरी
टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विस आज भारत की दूसरी ऐसी कंपनी बन गई है जिसने तेरा लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि रिलायंस पहली ऐसी प्राइवेट कंपनी है जिसका मार्केट कैप 13 लाख करोड़ से ज्यादा है और यह वैश्विक स्तर पर भी एक अच्छी खासी पहचान रखती है.
Q. हाल ही में किसके द्वारा महिलाओं को एनडीए की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई है?
- दिल्ली हाई कोर्ट
- सुप्रीम कोर्ट
- भारत सरकार
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट
महिला विद्यार्थियों को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सभी इंटर पास की हुई लड़कियां एनडीए यानी कि नेशनल डिफेंस एकेडमी या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में बैठ सकती हैं.
एनडीए एकमात्र ऐसी संस्था है जिसके द्वारा भारत की तीनों सेनाओं जल सेना, थल सेना, और वायु सेना में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार केवल मेल विद्यार्थियों को एनडीए की परीक्षा में बैठना गैर संवैधानिक है भारतीय संविधान के अनुसार सभी महिलाओं को समानता का अधिकार है और बेबी एनडीए के एग्जाम में बैठ सकती हैं.
Q. पृथ्वी से डायनासोर को खत्म करने वाला एस्ट्रॉयड के अवशेष किस देश में मिले हैं?
- मेक्सिको
- जापान
- भारत
- केनेडा
उत्तर: मेक्सिको
हाल ही में किए गए पुरातत्व विभाग के सर्वे में वैज्ञानिकों को मेक्सिको में पृथ्वी से डायनासोर का वजूद खत्म करने वाले एस्ट्रॉयड के अवशेष बरामद हुए हैं. एस्ट्रॉयड जबकि से टकराया था तो पृथ्वी पर मौजूद लगभग 75% प्रजातियां समाप्त हो गई थी.
यह एस्ट्रॉयड इतनी तीव्र गति के साथ पृथ्वी से टकराया था कि इसके टकराने वाले स्थान पर लगभग 90 मील चौड़ा और गहरा गड्ढा बन गया था.
Q. फ्रांस देश ने परमाणु परीक्षण कब किया था?
- 19 अगस्त 1973
- 29 अगस्त 1620
- 19 अगस्त उन्नीस सौ पांच
- 19 अगस्त 18 72
उत्तर: 19 अगस्त 1973
19 अगस्त ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण समय रहा है आज ही के दिन फ्रांस ने अपना पहला परमाणु परीक्षण करा था और तभी से प्रांत परमाणु संपन्न देश बन पाया था.
Leave a comment