How To Answer सवाल के जवाब कैसे दें? Tips

How To Answer सवाल के जवाब कैसे दें? Tips

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको “सवाल के जवाब कैसे दें ” इसके बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। क्योंकि एक अच्छा उत्तर ही आपको ज्यादा प्रसिद्धि और ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट प्रदान कर सकता है। जिस पर हमारी तथा आप की कामयाबी निर्भर करती है।

सवाल के स्वभाव को समझें Understand Question Intent

दोस्ती यदि आप चाहते हैं कि आपके उत्तर को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें और आपका सवाल गूगल में अच्छी रैंक प्राप्त करें तब आपको सवाल का उत्तर देने से पहले सवाल के स्वभाव को समझना बहुत जरूरी है।

आपको प्रश्न करता के मन में चल रहे सभी संदेह को समाप्त करना है। मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी विशेष प्राणी जैसे कि हाथी के बारे में जानना चाहता है तब आपको उसके बारे में चित्र सहित पूर्ण जानकारी प्रदान करनी है।

कभी-कभी सवाल पूछने वाले व्यक्ति अपने एक सवाल में कई सवाल पूछ लेता है तो ऐसी स्थिति में अच्छा उत्तर देने के लिए हमें उसके सभी संदेह को दूर करना चाहिए।

सवाल में हेडिंग का इस्तेमाल करें Use Headings

दोस्तों आपने देखा होगा की कोई भी व्यक्ति लंबे आर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं करता है कभी-कभी तो सामने वाला व्यक्ति केवल कंटेंट को दूर से देखकर ही निराश हो जाता है और उसे पढ़ता भी नहीं है मैं आपकी साइट छोड़ कर चला जाता है।

ऐसी स्थिति में हमें अपने कंटेंट को या जिस सवाल का हम उत्तर दे रहे हैं उसे अच्छे से ऑप्टिमाइज करना जरूरी है अगर आप अपने उत्तर में हेडिंग का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके कंटेंट के पढ़ने के चांस ज्यादा अच्छे हो जाएंगे।

मान लीजिए आपने अपने उत्तर में 5 टॉपिक कवर किए हैं लेकिन सामने वाले व्यक्ति केवल 2 टॉपिक पढ़ने में रुचि रखता है तब वह आपके हेडिंग के अनुसार 2 टॉपिक पढ़कर संतुष्ट हो जाएगा।

परंतु इसके विपरीत यदि आपने उसमें कोई हड्डी नहीं डाली है तब वह थोड़ा सा कंटेंट पढ़कर कि असंतुष्ट हो जाएगा और आपकी उत्तर को पढ़ना छोड़ देगा।

पैराग्राफ को ऑप्टिमाइज करें Optimize Paragraph

दोस्तों आपने देखा होगा जब हम कोई पहनकर आप लिखते हैं तो हमें उसे एडिट करने के लिए बोल्ड, इटैलिक, अंडर लाइन, तथा बुलेट प्वाइंट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

हमें अपने पैराग्राफ को तथा उत्तर को अच्छे से ऑप्टिमाइज करने के लिए इन सभी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

गूगल भी ऑप्टिमाइज कंटेंट को पढ़ना तथा अच्छी रैंक प्रदान करना ज्यादा पसंद करता है। अगर आप अपने उत्तर में बुलेट प्वाइंट और दूसरे एडिटिंग करेक्टर्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपका उत्तर को गूगल में अच्छी ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त होगा।

अनावश्यक लंबा उत्तर ना लिखें

दोस्तों आपने देखा होगा कुछ व्यक्ति गूगल में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए बिना किसी आवश्यकता के ही अपने उत्तर या पैराग्राफ या आर्टिकल की लंबाई बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं।

इनका मानना है कि जितना लंबा आर्टिकल होगा गूगल उसे उतना ही ज्यादा अच्छी रैंक प्रदान करेगा। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

आपको कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान देना है और अपने उत्तर को एकदम स्पष्ट और सटीक लिखना है। आपको अपने सवाल करता को बिल्कुल भी डिसएप्वाइंट नहीं करना है।

आपसे आपका प्रश्न करता जो भी प्रश्न पूछता है आप उसे कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन प्रदान करने की कोशिश करिए और अपने उत्तर को अच्छे से ऑप्टिमाइज करिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post