GK GS Kya Hota Hai याद करने का आसान तरीक़ा

GK GS Kya Hota Hai याद करने का आसान तरीक़ा

दोस्तों अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपने जीके जीएस या करंट अफेयर्स के बारे में जरूर सुना होगा आखिर क्या होता है यह जीके जीएस ( GK GS kya hota hai )। इसको लेकर कंपटीशन एग्जाम में इतना ज्यादा बवाल क्यों मचा रहता है?

इन सभी चीजों के बारे में आज हम डिटेल में समझेंगे। और इसके साथ साथ हम यह भी देखेंगे कि किस तरीके से हम जीके जीएस को बड़े आराम से याद कर सकते हैं। और किसी भी प्रकार के कंपटीशन के एग्जाम में आसानी से इन सब्जेक्ट को पास कर सकते हैं।

दोस्तों जीके जीएस को समझने के लिए हमें सबसे पहले इन शब्दों के मीनिंग को समझना होगा कि आखिर जी के और जीएस क्या होता है इनकी फुल फॉर्म को देखना होगा तो चलिए एक-एक करके देख लेते हैं।

जीके का फुल फॉर्म

दोस्तों जीके की फुल फॉर्म होती है जनरल नॉलेज। अगर और आसान भाषा में से समझे तो इसका मतलब होता है साधारण सी नॉलेज या सामान्य ज्ञान। मतलब हमारी देश दुनिया और आसपास के माहौल में क्या घटनाएं घट रही हैं क्या राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं किस प्रकार की नई टेक्नोलॉजी आ रही है यह सभी जानकारी जनरल नॉलेज के अंतर्गत आती है।

जी एस का फुल फॉर्म

दोस्तों जी एस की फुल फॉर्म जनरल साइंस होता है इन दोनों चीजों में लगभग एक जैसे ही सवाल आते हैं। जनरल साइंस में आपके आसपास की घटित घटनाओं के बारे में तथा इंसान की तर्कशक्ति को परखने के लिए सवाल पूछे जाते हैं।

जीके जीएस क्या है?

जीके अपने आप में कोई सब्जेक्ट नहीं है और यदि ध्यान से देखें तो इससे बड़ा कोई सब्जेक्ट भी नहीं है। अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप मेरी इन बातों को ध्यान से समझिए।

अगर आप एक कोचिंग सेंटर में जाते हैं और वहां पर जीके या जीएस को एक सब्जेक्ट की तरह पढ़ते हैं तो आप लगभग 90% चांस है कि जीके या जीएस के बारे में एक परसेंट भी जानकारी नहीं ग्रहण कर पाएंगे।

क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिसमें हर रोज हर दिन चीजें अपडेट होती रहती हैं और बदलती रहती हैं। जैसे हमने टेक्नोलॉजी अविष्कार नहीं सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं हर दिन नया नवीनीकरण कर रहे हैं उसके आधार पर कुछ चीजें 1 दिन में तथा कुछ चीजें एक हफ्ते में कुछ चीजें 1 महीने में और कुछ चीजें 1 साल में जरूर बदल जाती हैं।

इसीलिए आप अगर कोचिंग सेंटर में जा रहे हैं तो वहां पर केवल यह अनुभव ले सकते हैं कि किस प्रकार से जीके की तैयारी करी जाए या किस प्रकार से अपने माइंड को एकाग्र करके पढ़ा जाए इस प्रकार से हम चीजों को अच्छी तरीके से ऐड कर पाए जीके को पढ़ने का तरीका क्या है यह आप अपने कोचिंग सेंटर में जा सकते हैं।

जीके को कैसे पढ़ना चाहिए?

दोस्तों अगर आप जीके की तैयारी करना चाह रहे हैं तो सबसे पहली बात तो यह ध्यान में रखनी है कि हमें अपने घर पर एक अखबार पढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी। हो सकता है आपके घर पर प्रतिदिन अखबार में आता हूं ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल में किसी भी अखबार की ऐप को डाउनलोड करके उसे पढ़ सकते हैं।

अखबार पढ़ने पर आपको हर दिन जो भी घटनाएं पूरी दुनिया में घट रही है जो भी घटनाएं हमारे देश में घट रही हैं जो भी हमारे प्रदेश में घट रही हैं जो भी घटनाएं हमारे राज्य जिले में घट रही हैं उन सब की जानकारी मिलती रहेगी।

आपको इसे यह मानकर नहीं पढ़ना है कि हम एक सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं यह हम जी के सब्जेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। इसे आपको अपनी एक प्रतिदिन की आदत बनाना होगा जैसे हम हर रोज खाना खाते हैं ठीक वैसे ही हमें हर रोज अखबार पढ़ने की भी आदत डालनी होगी।

तो आप देखेंगे कि कुछ ही टाइम में आपकी जनरल नॉलेज इतनी तेज हो गई है कि आपको किसी भी कोचिंग क्लास या सेंट्रल जाने की आवश्यकता नहीं है और आप किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब दे सकते हैं।

जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हिंदी का अखबार पढ़ें या अंग्रेजी का

दोस्तों यह भी एक अटपटा सवाल है और इसका मैं बहुत ही साफ शब्दों में सीधा जवाब देना चाहता हूं। आप यहां पर यह मानिए कि आप एक कंपटीशन के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जहां पर आपकी लैंग्वेज से ज्यादा नॉलेज को रिफरेंस दिया जाएगा।

आपको सर्वप्रथम यह देखना है कि हमारी कमांड किस सब्जेक्ट में अगर हिंदी अच्छे समझते हैं तो हिंदी के अखबार पढ़िए अगर आप अंग्रेजी ज्यादा समझते हैं तो अंग्रेजी के बारे में जानते हैं अखबार पढ़िए।

यह पूर्ण रूप से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सी भाषा को अच्छे से समझते हैं और उसे याद करने में कितने ज्यादा सक्षम है। हमारी मातृभाषा हिंदी है और जब भी हम कोई एग्जाम देते हैं तो उसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों में सवाल पूछे जाते हैं तो आप हिंदी इंग्लिश दोनों में से किसी एक को भी पढ़ सकते हैं अगर हिंदी बढ़ेंगे तो ज्यादा अच्छा है ज्यादा जल्दी याद आ जाएगा अगर आप सीबीएसई बोर्ड है तो इंग्लिश भी पढ़ सकते हैं उसमें भी कोई परेशानी नहीं होगी।

General Knowledge Ka Matlab Kya Hota Hai

जनरल नॉलेज का मतलब होता है हमें सभी प्रकार की बेसिक जानकारी होना। जैसे की हम जिस देश में रह रहे हैं उस देश की सरकार के बारे में उस समाज के बारे में उस देश की अर्थव्यवस्था के बारे में उस देश की टेक्नोलॉजी के बारे में उस देश की विदेश नीति के बारे में हमें जानकारी होना ही जनरल नॉलेज कहलाता है।

अगर किसी व्यक्ति की जनरल नॉलेज काफी अच्छी है तो इसका मतलब है कि वह अपनी देश दुनिया में घट रही घटनाओं से पूर्ण रूप से वाकिफ है। और समय-समय पर अपनी जानकारी को अपडेट करता रहता है।

General Knowledge Kaise Yaad Kre

  • जेनरल नॉलेज याद करने के लिए हर रोज़ नूज़्पेपर पढ़ने के आदत डाले।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें। व्यायाम करने से हमारे शरीर में खून का संचार बढ़ता है जिससे कि हमारे मस्तिष्क तक खून का दौरान अच्छे से पहुंच जाता है और दिमाग की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है।
  • हर दिन कम से कम 15 मिनट प्राणायाम भी करें प्राणायाम करने से हमारे मस्तिष्क में भाइयों का प्रभाव होता है जो कि हमारे दिमाग की गंदी हवाओ और टॉक्सिंस को बाहर निकालता है तथा प्रेस एवं ताजी हवा को अंदर कुछ आता है इससे दिमाग की याददाश्त क्षमता बढ़ती है।
  • अपने आसपास घट रही घटनाओं को सवालों के रूप में पूछते रहे और याद करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post