17 June Current Affairs in Hindi

17 June Current Affairs in Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए 17 June Current Affairs in Hindi के top ten सबाल और जबाब लेकर आए है।

17 June Current Affairs in Hindi 2021

  • किस राज्य सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगा दी है ? उत्तर: बिहार 
  • अंतर्राट्रीय परिवार प्रेषद दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर: 16 जून
  • रज महोत्सब किस राज्य में मनाया जाता है ? उत्तर: ओड़िसा
  • मई 2021 में ICC प्लेयर ऑफ़ दी मंथ किसे चुना गया है ? उत्तर: मुशिफकुर रहीम (बांग्लादेश)
  • “रिपोर्ट इट डोन्ट शेयर इट” पहल किसने लांच की है ? उत्तर: फेसबुक 
  • किसने गल्फरेड चैलेंज चेस का ख़िताब जीता है ? उत्तर: गुकेश 
  • विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में 53 किलो वर्ग में कौनसा पदक(मैडल) जीता है ? उत्तर: गोल्ड
  • WHO तकनिकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य कौन बने है ?  उत्तर: मुकेश शर्मा 
  • यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने है ? उत्तर: क्रिश्चियानो रोनाल्डो 
  • किस राज्य सरकार ने BPL परिवारों एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है ? उत्तर: कर्नाटक 

17 June Current Affairs in Hindi detail Description

प्लास्टिक कृत्रिम तरीके से तैयार किया जाता है. यह एक कार्बनिक योगिक है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. प्लास्टिक के इस्तेमाल से वन्य जीव जंतु और वनस्पति को भी काफी नुकसान होता है. अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषद योजना के अंतर्गत समाज में यह संदेश दिया जाता है कि हमें एक परिवार के रूप में मिल जुल कर रहना चाहिए। शांति के साथ रहना चाहिए। सुख दुख के समय में परिवार के एक दूसरे सदस्यों की मदद भी करनी चाहिए। Also Read: 16 June Current Affairs In Hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post