संविधान के मुख्य स्रोत कहां से लिए गए हैं

संविधान के मुख्य स्रोत कहां से लिए गए हैं

भारतीय संविधान के प्रमुख स्रोत

संविधान का सबसे बड़ा स्रोत भारत शासन अधिनियम 1935 भारत शासन अधिनियम 1935 में लगभग 200 से अधिक अनुच्छेद भारतीय संविधान में लिए गए/

जापान के संविधान से-

विधि के द्वारा स्थापित प्रक्रिया

जर्मनी के सिद्धांत से-

आपातकालीन उपबनध

रूस के सिद्धांत से-

मूल कर्तव्य ,पंचवर्षीय योजना, प्रस्तावनामें न्याय आदर्श

फ्रांस के संविधान से-

गणतंत्र आत्मक व्यवस्था, स्वतंत्रता समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत

आयरलैंड के सिद्धांत से-

नीति निदेशक सिद्धांत, राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति, राज्यसभा के सदस्यों का नामांकन

ऑस्ट्रेलिया के सिद्धांत से-

समवर्ती सूची, व्यापार वाणिज्य एवं समागम की स्वतंत्र संबंधिता प्रावधान, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

कनाडा के संविधान से-

सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था, केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों का बंटवारा, अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना, राज्य में राज्यपाल की केंद्र द्वारा नियुक्ति, उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन

दक्षिण अफ्रीका के संविधान से –

संविधान संशोधन की प्रक्रिया, राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन

ब्रिटेन के संविधान से-

विधि का शासन संसदीय शासन प्रणाली, तीन एकल नागरिकता, विधि निर्माण प्रक्रिया, सर्वाधिक मत के आधार पर चुनाव जीत का निर्णय, विधायिका में अध्यक्ष पद की भूमिका, संसदीय विशेषाधिकार, राष्ट्रपति पद की औपचारिक स्थिति, द्विसदनीय व्यवस्था

अमेरिका के संविधान से-

मूल अधिकार, वित्तीय आपातकाल, स्वतंत्र न्यायपालिका, न्यायिक पुनर्विलोकन, राष्ट्रपति पर महाभियोग, लोक जनहित याचिका, न्यायिक पुनर्विलोकन प्रणाली सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की प्रक्रिया

स्वीडन के संविधान से-

लोकपाल का पद

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post