11 October Current Affairs And Answers In Hindi 2021

11 October Current Affairs And Answers In Hindi 2021

दोस्तों हम आपको 11 October Current Affairs Questions And Answers In Hindi के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसका उपयोग आप सरकारी नौकरी की तैयारी में एग्जाम क्लियर करने के लिए तथा अपनी जनरल नॉलेज में वृद्धि करने के लिए कर सकते हैं.

इसके अंतर्गत हमने सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नों का एक ग्रुप बनाया है जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा तो चलिए आज के सभी को संदेश लेते हैं.

List of 11 October Current Affairs Questions And Answers In Hindi
11 October Current Affairs Questions And Answers in Hindi 2021 With detailed answer explanation to remember the topic.

Q.1 मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया है?

10 अक्टूबर
07 अक्टूबर
05 अक्टूबर
०6 अक्टूबर

Q.2 किस राज्य की एडयूर मिर्च और कट्टीकुट्टट आम को जीआई टैग मिला है?

राजस्थान
केरल 
हरियाणा
गुजरात

Q.3 किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक अब्दुल कादर खान का निधन हुआ ?

बांग्लादेश
पाकिस्तान
भारत
नेपाल

Q.4 ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है?

एलन मस्क
जेफ्फ  बेज़ोज़
बिल गेट्स
इनमें से कोई नहीं

Q.5 किसने IGC कर्मियों को वीरता पदक प्रदान किए हैं?

नरेन्द्र मोदी
अमित शाह
राधाकृष्ण दमानी
राजनाथ सिंह

Q.6 किसने 120 भाषाओं में गाना गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है  ?

A R रहमान
नेहा ककड़
सुचेता सतीश
लता मंगेशकर

Q.7 कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

डॉ शिव सिंह
डॉ हनिप्रित कोचर
डॉ रणदीप गुलरिया
इनमे से कोई नहीं

Q.8 किस आईआईटी ने स्टार्टअप के लिए यूरेका पहल शुरू की है ?

IIT रूडकी
IIT कानपूर
IIT बॉम्बे
IIT बंगलौर

Q.9 किसे ASI द्वारा आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

अधिश अरोड़ा
जी सतीश रेड्डी
अमिश मेहता
इनमें से कोई नहीं

Q.10 कॉइन स्विच कुबेर के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?

वरुण धवन
रणवीर कपूर
अमिताभ बच्चन
रणवीर सिंह 

Also, Read previous Current Affairs Questions And Answers

Post a Comment

Previous Post Next Post