Alphabet Is Going to Open Google New Office in London UK In Hindi

Alphabet Is Going to Open Google New Office in London UK In Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी अल्फाबेट(Alphabet) CEO सुंदर पिचाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गूगल के नए ऑफिस (Google New Office in London UK) के लेटेस्ट फोटोग्राफ शेयर किए हैं.

  • Google is Going to open new Office in London UK.
  • Capacity of new office is about 10,000 employees.
  • Alphabet(Google) already have 2-3 office in UK.
  • Google has near about 7,000 employees in UK.

अल्फाबेट जो कि गूगल की एक पैरंट कंपनी है उसके सीईओ भारतीय मूल के रहने वाले सुंदर पिचाई. जब से कोरोनावायरस चल रहा है तभी से गूगल के ज्यादातर एंप्लोई वर्क फ्रॉम होम(Work From Home) कर रहे हैं.

लेकिन अभी स्थिति थोड़ी नॉर्मल होनी शुरू हो गई है और गूगल के लगभग सभी एंप्लोई वापिस ऑफिस आ कर अपना काम करना चाहते हैं जिससे कि उन्हें ऑफिस का इन्वायरमेंट मिल सके.

Google Head Quarter Have 10,000 Employees Capacity

गूगल का नया ऑफिस Central Saint Giles office के नाम से जाना जाता है यह तो ऑफिस में लगभग 10,000 एंप्लॉय को अच्छा वर्क एनवायरमेंट प्रदान करने की क्षमता है.

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि गूगल के पास वर्तमान समय में लंदन में लगभग 7000 एंप्लोई हैं. और कोरोनावायरस के चलते हुए यह सभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं केवल कुछ विशेष लोगों को ही ऑफिस में आकर काम करने की अनुमति मिली हुई है.

Google New Office in London Is Very Attractive

लंदन में वैसे तो गूगल के तीन चार ऑफिस पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अब इनके हेड क्वार्टर के तौर पर Central Saint Giles ऑफिस बनाया जा रहा है. Google new Office देखने में बहुत ज्यादा आकर्षक हैं और इसमें 10000 लोगों को पूरी सहूलियत के साथ एक साथ काम करने का मौका दिया जाएगा.

इस ऑफिस में लोगों के रहने के लिए अपार्टमेंट भी मौजूद हैं और यहां पर एक पब्लिक सेक्टर कंपनी की तरह पूरी फैसिलिटी मौजूद है.

Google New Office Colour

गूगल के नए ऑफिस में Orange, Red, Yellow and Green रंग से ऑफिस को डिजाइन करके तैयार किया गया है. इस ऑफिस के कुछ विशेष फोटोग्राफ्स गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं.

वास्तव में गूगल का नया डिजाइन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है और इससे एक अच्छे वर्क कल्चर की उम्मीद भी की जा रही है.

गूगल है दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है यह सर्च इंजन के साथ-साथ कई अलग प्रकार की सुविधाएं भी यूजर को प्रदान करते हैं आज के समय में टेक्नोलॉजी बदल रही है और ऐसी स्थिति में लोगों को जोड़ने का काम भी गूगल के द्वारा किया जा रहा है.

आप अपने घर में खाना बनाने से लेकर अपने ऑफिस में किए जाने वाले हर एक काम को गूगल की मदद से घर पर ही कर सकते हैं गूगल का मेन रिवेन्यू का सोर्स एडवरटाइजिंग है.

एडवरटाइजिंग से जो पैसा मिलता है उस पैसे से गूगल अपने सभी प्रोजेक्ट को चलाता है और अपने एंप्लॉय की सैलरी तथा रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम भी करता है.

हर बड़े देश में है गूगल का ऑफिस

गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के नाम से जानी जाती है और जब से इन्होंने गूगल सर्च में अपना नाम किया है तब से लोग इन्हें गूगल के नाम से ही जानने लगे हैं वर्तमान समय में कोई भी कंपनी गूगल के बराबर बड़ी नहीं है.

भारत देश में भी गूगल का ऑफिस मौजूद है और यहां पर समय-समय पर गूगल के प्रोग्राम होते रहते हैं. गूगल के पैसा दे पार्टनर कंपनियां हैं जैसे कि यूट्यूब, एंड्राइड, गूगल मीट और इन सभी के अलग – अलग ऑफ़िस है जिनमे समय-समय पर प्रोग्राम होते रहते है।

इन्हें भी पढ़े:

Post a Comment

Previous Post Next Post