बड़ी रोचक बात है Google Share Search Revenue With Apple. क्योंकि Apple और Google दोनो अपने आप में तथा अपनी यूनीक monopoly के लिए जानी जाती है।
आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी गूगल अपने रिवेन्यू का कुछ हिस्सा एप्पल कंपनी के साथ साझा करती है। अगर साधारण शब्दों में इस बात को समझे तो इसका यह मतलब निकलता है की गूगल अपने share का कुछ हिस्सा Apple को भी देता है इसके पीछे तीन बड़े कारण है।
आज हम आपको इनकी विस्तार से जानकारी देने जा रहें है जोकी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
Google नही चाहता है की Apple Search Business में आए
दोस्तों गूगल लोगों को एंड्राइड मोबाइल फोन बनाता है और एप्पल कंपनी इसी एंड्राइड मोबाइल के कंपैरिजन में आईफोन बनाती है। ऐंड्रॉड फ़ोन में।गूगल के द्वारा बाय डिफॉल्ट क्रोम ब्राउजर डाला जाता है और एप्पल फोन में कंपनी के द्वारा सफारी ब्राउजर डाला जाता है
गूगल का अपना सर्च इंजन है और लोग default browser को change करना पसंद नही करते है इसलिए गूगल को ऐपल की तुलना में ज़्यादा ऐड्ज़ मिलते है।
परंतु ऐपल भी अपना सर्च business बढ़ा सकता है और ज़्यादा customers तक पहुँच सकता है परंतु Court में गूगल ने ऐपल से सर्च business से दूर रहने के लिए challange किया है ताकि गूगल की अपनी monopoly बनी रहे।
Google Apple को Search Business से दूर रहने के लिए पैसा देता है
गूगल ऐपल को सर्च business से दूर रहने के लिए एक बड़ा amount देता है। हालाँकि इसका official डेटा उपलब्ध नही है परंतु एक रिपोर्ट के अनुशार गूगल अपने revenue में से लगभग 8-10 Billion Dollars ऐपल को देता है ताकि ऐपल सर्च business से दूर रहे।
अगर एक पल भी सर्च बिजनेस में आता है तो इससे गूगल को बहुत बड़ा नुकसान होगा। और सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल की अपनी मोनोपोली खत्म हो जाएगी।
आज के समय में आपने देखा होगा गूगल की अपनी पॉलिसी चलती हैं और वह अपने अनुसार पूरे इंटरनेट को हिलाने की ताकत रखता है। हालांकि दूसरे सर्च इंजन भी हैं जैसे कि और यांडेक्स परंतु उनका मार्केट इतना बड़ा नहीं है जितना कि गूगल का है।
लोग किसी भी ब्राउज़र को यूज करने के लिए स्वतंत्र है
हालांकि एप्पल का अपना ब्राउज़र है जिसे हम safari।के नाम से जानते हैं और इसे किसी भी मोबाइल तथा लैपटॉप टेबलेट में इंस्टॉल करके चलाया जा सकता है परंतु ज्यादातर इंटरनेट यूजर को इसके बारे में बात करते हुए नहीं सुना होगा क्योंकि वे बाय डिफॉल्ट गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं।
इसका मुख्य कारण है कि कभी भी अपने सर्च ब्राउज़र का मार्केटिंग नहीं करता है केवल एप्पल की डिवाइस में ही सफारी को डिफॉल्ट ब्राउजर के तौर पर रखा गया है।
अगर चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार गूगल क्रोम, सफारी, इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फायरफॉक्स, Yandex, Duck Duck Go तथा Yahoo और Bing को यूज़ कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े: