Bitcoin Transfer करने का सबसे सस्ता जुगाड़

Bitcoin Transfer करने का सबसे सस्ता जुगाड़

बिटकॉइन ट्रांसफर (Bitcoin Transfer) करने में इतने ज्यादा पैसे क्यों लगते हैं? क्या बिटकॉइन ट्रांजैक्शन फीस को कम किया जा सकता है? किस नेटवर्क पर ट्रांसफर करने से सबसे कम फीस लगती है? Bitcoin Transfer करने का सबसे सस्ता जुगाड़ कौन सा है?

दोस्तों आप में से ज्यादातर सभी लोग क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी रखते हैं। और जैसा कि वर्तमान समय में क्रिप्टोकरंसी को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग बिटकॉइन में बिजनेस करना शुरू कर चुके हैं।

Cryptocurrency Kya Hai?

आज के समय में लोग बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग, माइनिंग, तथा दूसरी क्रिप्टो करेंसी में एक्सचेंज, एक एक्सचेंज से दूसरी एक्सचेंज पर ट्रांसफर, और नए नए प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर चुके हैं।

समय के साथ टेक्नोलॉजी को स्वीकार करना आर्थिक सेहत के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन हमारे भविष्य के निर्माण में जो सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ा है वह है बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी को ट्रांसफर (Bitcoin Transfer) करने में लगने वाली फीस।

हालांकि क्रिप्टो करेंसी को ट्रांसफर करने पर जो फीस लगती है वह ट्रेडिशनल मेथड से पैसे ट्रांसफर करने में लगने वाली चीज से बहुत कम है। परंतु फिर भी आज के समय में हमें ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने की कोशिश करनी चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको एक ऐसा जुगाड़ बनाने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बहुत कम पैसों में बिटकॉइन ट्रांसफर (Bitcoin transfer at cheap price) कर सकते हैं।

Bitcoin Transfer में ब्लॉकचेन नेटवर्क ट्रांजैक्शन फीस को निर्धारित करता है

दोस्ती यदि आप बिटकॉइन को एक एक्सचेंज से दूसरी एक्सचेंज पर ट्रांसफर करते हैं या फिर एक बिटकॉइन वॉलेट से दूसरे बिटकॉइन वॉलेट में ट्रांसफर करते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस नेटवर्क के थ्रू ट्रांसफर कर रहे हैं.

ट्रांजैक्शन में लगने वाली फीस के आधार पर हमने बाइनेंस एक्सचेंज पर पाए जाने वाले सभी विकल्पों को आपके सामने रखा है आप अपने अनुभव तथा हमारे द्वारा बताए गए मार्गदर्शन के अनुसार बिटकॉइन में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

  • सबसे महंगा ERC20 Network
  • ERC20 से सस्ता है Bitcoin Network
  • Bitcoin से सस्ता है BNB BEP2
  • BEP2 से सस्ता है BNBSC (BEP20)

सबसे महंगा ERC20 Network

ERC20 Network एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ब्लॉकचेन पर आधारित है। एथेरियम ब्लाकचैन को बिटकॉइन ब्लॉकचेन से ज्यादा फास्ट और ज्यादा विश्वसनीय समझा जाता है इसीलिए ज्यादातर सभी मर्चेंट और ट्रेडर ट्रांजैक्शन करने के लिए एथेरियम नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।

क्या 30% Tax लेने से भारतीय सरकार ने Cryptocurrency को Legal कर दिया है?

लेकिन एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ब्लॉकचेन में ट्रांजैक्शन करना बहुत महंगा पड़ता है यहां पर आपको बाइनेंस एक्सचेंज के अनुसार बिटकॉइन ट्रांसफर करने पर एक ट्रांजैक्शन के लिए लगभग $28.85 तक देने पड़ सकते हैं।

जब हम बड़ा अमाउंट एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज से दूसरी कृपा करंसी एक्सचेंज पर ट्रांसफर करते हैं तो उस समय यह फीस कोई ज्यादा नहीं लगती परंतु यदि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से केवल 10 या $20 ही ट्रांसफर करने हो उस समय पर 28 से $30 की फीस बहुत ज्यादा हो जाती है.

ERC20 से सस्ता है Bitcoin Network

एथेरियम क्रिप्टोकरंसी के ट्रांजैक्शन फीस से बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन फीस कम लगती है यहां पर यदि आप एक एक्सचेंज से दूसरी एक्सचेंज पर या एक क्रिप्टोकरंसी वॉलेट से दूसरे क्रिप्टो करेंसी वॉलेट में बिटकॉइन ट्रांसफर करते हैं तब आपको लगभग 20 से $22 ट्रांजैक्शन फीस के रूप में देने होते हैं.

यदि आप एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज से दूसरी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज पर बिटकॉइन ट्रांसफर करते हैं तब भी आपको $20 से $22 तक ट्रांजैक्शन फीस या ट्रांसफर फीस के रूप में देने होंगे.

Bitcoin से सस्ता है BNB BEP2

दोस्तों आप सभी ने बैलेंस क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के बारे में जरूर सुना होगा यह क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज दुनिया की सबसे बड़ी और ग्लोबल क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज मानी जाती है.

बाइनेंस एक्सचेंज का अपना एक ब्लॉकचेन है जिसे बाइनेंस स्मार्ट चैन या बैलेंस ब्लॉकचेन कहते हैं. बाइनेंस ब्लॉकचेन को कई तरीके से मैनेज किया जाता है और यहां पर सिक्योरिटी फीचर भी बहुत ज्यादा एडवांस हैं.

बाइनेंस ब्लॉकचेन की BNB BEP2 नेटवर्क से क्रिप्टोकरंसी ट्रांसफर करने पर लगभग दशमलव $0.2 ट्रांजैक्शन फीस के रूप में ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है.

जोकि बिटकॉइन हो रही थी हम नेटवर्क से तुलना करने पर लगभग ना के बराबर है.

BEP2 से सस्ता है BNBSC (BEP20)

ठीक उसी प्रकार यदि आप बिटकॉइन को बाइनेंस स्मार्ट चैन के BEP20 नेटवर्क के द्वारा ट्रांसफर करते हैं तो आपको लगभग $0.2 ट्रांजैक्शन फीस के रूप में ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है.

लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपने कस्टमर को या अपने मर्चेंट को उसी एड्रेस में पेमेंट कर सकते हैं जो एड्रेस आपके मर्चेंट ने आपको भेजा है.

क्रिप्टो करेंसी के रेफरेंस में ज्यादातर मर्चेंट एथेरियम नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए क्रिप्टोकरंसी ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट को बहुत ज्यादा फीस देनी पड़ती है.

यदि मर्चेंट बाइनेंस स्मार्ट चैन के BEP20 नेटवर्क का उपयोग करेंगे तो उन्हें उनकी ट्रांजैक्शन फीस नहीं के बराबर लगेगी.

Bitcoin Transfer QnA

बिटकॉइन को बैंक में ट्रांसफर करने पर भी पैसे कटते हैं?

जब आप बिटकॉइन को अपने बैंक में ट्रांसफर करते हैं तो उससे पहले आपको बिटकॉइन को अपनी लोकल करंसी में एक्सचेंज करना होता है और वहां पर आपको ट्रेडिंग फीस देनी होगी।
इसके बाद जब आप बिटकॉइन को बैंक में ट्रांसफर करते हैं तब आपको बैंकिंग चीज या बैंकिंग ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा।
यदि आपने बिटकॉइन में प्रॉफिट कमाया है तो आपको सरकार को उसका टैक्स देना होगा जो कि भारत में लगभग 30 परसेंट तक निर्धारित किया गया है।
इसके साथ-साथ आपको 1% टीडीएस भी देना होगा।

बिटकॉइन ट्रांसफर (Bitcoin Transfer) करने में इतने ज्यादा पैसे क्यों लगते हैं?

बिटकॉइन ट्रांजैक्शन करने के लिए हमें एक विशेष कंप्यूटर एल्गोरिथ्म या कहें कि मैथमेटिकल एल्गोरिथ्म को सॉल्व करना होता है। जैसे-जैसे ज्यादा लोगों को बिटकॉइन ट्रांजैक्शन तथा माइनिंग के बारे में ज्ञान हो रहा है तो वे सभी लोग अपने-अपने पावरफुल कंप्यूटर को इस काम में लगा रहे हैं।
जिससे क्रिप्टोकरंसी माइनिंग की क्षमता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और आज के समय में बिटकॉइन ट्रांजैक्शन काफी महंगे हो गए हैं।

ERC20 Network ज्यादा फीस क्यों लेता है?

ERC20 नेटवर्क मैं कॉइन को ट्रांसफर करने की गैस फीस बहुत ज्यादा लगती है इसका मेन रीजन है कि पहले एथेरियम क्रिप्टोकरंसी के प्राइस बहुत कम थे और अब मार्केट में डिमांड बढ़ने के कारण एथेरियम क्रिप्टोकरंसी की प्राइस लगभग साडे ₹300000 हो गई है.
अब हमें एथेरियम में एक छोटा सा मोड भी काफी बड़ी करेंसी नजर आता है और ट्रांजैक्शन फीस या गैस किस कम होने में हमें एटीएम ब्लॉक चैन के ऑडिट का इंतजार करना होगा.
जब ब्लॉकचेन का ऑडिट होगा उस समय पर इसकी ट्रांजैक्शन फीस को या गैस किस को कम कर दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post