घर से छिपकली भगाने के आसान उपाएँ

घर से छिपकली भगाने के आसान उपाएँ

दोस्तों आज के समय में घरों में छिपकली आ इतनी ज्यादा परेशान करने लगी है कि आपको जीना मुश्किल हो गया है. आज हम आपको घर से छिपकली भगाने के आसान उपाय बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको छिपकलियों की कुछ विशेष बातें बताएंगे.

इन विशेष बातों में हम देखेंगे कि कैसे छिपकली हमारा शारीरिक नुकसान पहुंचा सकती हैं. वैसे तो अमूमन छिपकली इंसान से डरती हैं. और जब आप इनके पास जाने की कोशिश करते हैं तो यह बाहर जाती हैं तथा दीवारों की छत पर जाती है.

परंतु कुछ परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं जैसे आप यदि चारपाई पर सो रहे हैं और छत पर कोई छिपकली चल रही है तो अचानक से बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह छिपकली आपके ऊपर गिर सकती है.

कभी-कभी छिपकली आपके खाद्य पदार्थ में भी आकर गिर सकती है बहुत ज्यादा नुकसानदायक है.

छिपकली में बहुत अधिक मात्रा में जहर पाया जाता है यदि छिपकली आपके खाने के अंदर गिर जाती हैं तो आपकी मृत्यु तक भी हो सकती है.

इसीलिए जहां तक संभव हो सके छिपकलियों को घर से दूर ही रखना चाहिए.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप छिपकलियों को मारना शुरू कर दें क्योंकि हम यहां पर किसी भी प्रकार की जीव हत्या का समर्थन नहीं करते हैं.

इसीलिए आपको कुछ ऐसे साधारण से उपाय बताएंगे जिनके द्वारा आप अपने घर में से छिपकली को बाहर निकाल सकते हैं. और वह भी बिना किसी हिंसा के.

घर से छिपकली भगाने के आसान उपाएँ

घर से छिपकली भगाने के उपाय इस प्रकार हैं:

लहसुन का उपयोग करके छिपकली को भगाने

अगर आपके घर की दीवारों पर छिपकली बहुत ज्यादा परेशान कर रही हैं आपको यह पता है कि वह आपको काट सकती है तो जिस स्थान पर छिपकली आज याद आती है वहां पर लहसुन की छोटी-छोटी कर लिया रख दीजिए.

लहसुन की दुर्गंध से छुप जाती हैं और वह आप की दीवारों पर चलना बंद कर देना आपको परेशान करना बंद कर देंगे.

मोर के पंख के द्वारा छिपकली को भगाने

मोर पंख छिपकलियों को मोर के होने का एहसास कराता है इसीलिए जब हम अपने घर की दीवारों में मोर के पंख रख लेते हैं दो छिपकली या अपनी मौत के डर से वहां पर नहीं होती.

दोस्तों मोर का पंख लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार से मोड़ को हानि पहुंचाने की जरूरत नहीं है.

जब मोर खुश होकर नृत्य करता है तो वह वहां पर अपने दो चार पंखे छोड़ देता है. आपको मोर के द्वारा प्राकृतिक रूप से छोड़े गए पंख को ही उठाना हैं और अपने घर की दीवारों पर जहां छिपकली ज्यादा आती है वहां पर रख लेना है.

ऐसा करने से आपके घर में छिपकली का आना जाना कम हो जाएगा और आपको काफी हद तक छिपकली से छुटकारा मिल जाएगा.

घर में लाल मिर्च तथा काली मिर्च के छिड़काव के द्वारा छिपकली को भगाने

छिपकली से पूर्ण रूप से छुटकारा पाने के लिए 1 घरेलू नुक्सा भी अपनाया जाता है इसके अंतर्गत आपको काली मिर्च तथा लाल मिर्च को बराबर मात्रा में पीसकर कुछ पानी में मिला लेना.

हम आपको इस मिश्रण का छिड़काव अपने घर की दीवारों पर करना है आप चाहे तो किसी स्प्रे मशीन के द्वारा भी यह कर सकते हैं.

ऐसा करने से मिर्च लग जाएगा और छिपकली वहां पर चलने की कोशिश करेगी और मिर्ची की जलन से परेशान होकर घर से भाग जाएगी.

इस प्रकार आप लाल मिर्च तथा काली मिर्च के पाउडर के द्वारा भी छिपकलियों के भगा सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post