आय शब्द पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग?

आय शब्द पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग?

आग शब्द स्त्रीलिंग है। जैसे– आँच, आँत, आग, आजीविका, आज्ञा, आत्मा, आत्महत्या, आदत, आन, आपदा, आफत, आमद, आय, आयु, आराधना,आवाज, आस्तीन, आह, आहट, आशिष, आँख आदि स्त्रीलिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। स्त्रीलिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की स्त्री या मादा जाति का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post