List of top 10, 24 June Current Affairs In Hindi
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 जितने वाला पहला देश कौन बना है ?
उत्तर: न्यूज़ीलैण्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच इंग्लैंड के Southampton में खेला गया| इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने भारत का 8 विकेट से हराया और पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया| - संयुक्तराष्ट्र लोकसेवा दिवस” कब मनाया गया है ?
उत्तर: 23 जून, ये दिन विकास प्रकिया सार्वजनिक सहयोग को उजागर करने के लिए मनाया जाता है|
23 जून को बनाये जाने अन्य दिवस (इंटरनेशनल widows डे, इंटरनेशनल ओलिंपिक डे) - भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया है ?
उत्तर: मनप्रीत सिंह, और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल बनी है| - जम्मू-कश्मीर से IAF की पहली पाइलेट कौन बनी है ?
उत्तर: मायवा सुदन
- हब्बा खातून नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर: काजल सूरी - OnePlus ने किसे अपनी बीयरेबल सीरीज के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर: जसप्रीत बुमरह (भारतीय तेज गेंदबाज) - दुनिया पहलाअनुवांशिक रूप से संशोधित रबर का पोधा कहाँ लगा है ?
उत्तर: असम - पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कोच के पद से किसने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर: युनुस खान (पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज) - किस राज्य ने ई पाठशाला और ई मूल्यांकन योजना शुरु की है ?
उत्तर: ओड़िसा - किसने ओलिंपिक में खिलाडियों की तैयारीयो के लिए 10 करोड़की मदद देने की घोषणा की है ?
उत्तर: BCCI, (बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया)
Also, Read:
23 June Current Affairs in Hindi 2021
22 June Current Affairs In Hindi 2021
21 June Current Affairs In Hindi 2021
20 June Current Affairs In Hindi 2021
19 June Current Affairs In Hindi 2021
18 June Current Affairs In Hindi 2021
17 June Current Affairs In Hindi 2021
16 June Current Affairs In Hindi 2021
Leave a comment