आज हम आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण Question Asking Guidelines साझा करने जा रहे हैं इनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही बढ़िया तरीके से सवाल पूछ सकते हैं और आपको उसका एक सटीक आंसर मिल जाएगा
आप चाहे तो अपने आंसर में से बेस्ट आंसर का सिलेक्शन भी कर सकते हैं इससे ही आपको पूर्ण रूप से संतुष्टि मिलेगी आपको यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि एक अच्छा जवाब पाने के लिए हमें एक अच्छा सवाल पूछना अत्यंत आवश्यक है
सवाल पूछते समय किन किन बातों का ध्यान रखें
Don’t Use ” ” Commas in your Question ( ” ” का इस्तेमाल ना करें )
कभी-कभी हम अपने सवाल को ज्यादा स्पष्ट रूप से पूछने के लिए इसमें डबल इनवर्टेड कोमा लगा देते हैं इससे हमारा सवाल तो स्पष्ट हो जाता है लेकिन गूगल की नजरों में इसे पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
सवाल पूछे इस बात का ध्यान रहे कि सवाल में इत्यादि स्पेशल करैक्टर का यूज़ ना हो आप नीचे का उधारण देख सकते है।
Question Asking Guidelines
Question में क्या, क्यों, कैसे, कब, कहाँ, कौन, जैसे प्रशनवाचक शब्दों का इस्तेमाल करें ( Use How, What, When, Where, etc. words )
तो हम कभी-कभी ऐसे सवाल पूछ लेते हैं जिसमें हम क्या कब कैसे कहां इत्यादि शब्दों को इस्तेमाल करना भूल जाते हैं इससे हमारे सवाल का मतलब स्पष्ट नहीं हो पाता है
यह गलती से भी हो सकता है और कभी-कभी हमें समझ नहीं आता कि हम किस प्रश्नवाचक शब्द का इस्तेमाल करें? ऐसी स्थिति में हमें क्वेश्चन के अर्थ को समझ कर प्रश्नवाचक शब्द का इस्तेमाल करना है उदाहरण के लिए आप नीचे दिया गया चित्र देख सकते हैं:

Question का मतलब स्पष्ट होना चाहिए
कभी-कभी हम कुछ इस प्रकार का क्वेश्चन पूछ लेते हैं कि उसका मतलब ही स्पष्ट नहीं हो पाता है. तो ऐसी स्थिति में उस क्षण को पूछना और ना पूछना एक समान है
क्योंकि जब तक किसी को किशन का मतलब ही समझ में नहीं आएगा तो उसका दूसरा आंसर कौन देगा इसीलिए हमें ऐसा सवाल पूछना है जिसका मीनिंग एकदम क्लियर हो सामने वाला व्यक्ति पढ़ते ही समझ जाए कि इसमें क्या पूछा गया है और इसका क्या जवाब देना है
आपका प्रश्न गूगल Adsense की सभी Policies को फ़ॉलो करना चाहिए।
दोस्तों हमारी इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य अपने ज्ञान को दूसरों के साथ बांटना तथा जिस सवाल का जवाब हमें नहीं पता है उसके बारे में दूसरों से जानकारी लेना है
यहां पर हम अपने ज्ञान और नॉलेज का आदान प्रदान कर रहे हैं लेकिन इसमें कभी कभी कुछ शरारती तत्व भी आ जाते हैं जो कि ज्यादा व्यूज पाने के लिए कुछ गलत कंटेंट यह सवाल लिखने की कोशिश कर सकते हैं
तो आपको हमेशा यह ध्यान रखना है कि हमारा क्वेश्चन तथा आंसर गूगल की और गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को पूर्ण रूप से फॉलो करना चाहिए
किस टॉपिक पर सवाल नहीं पूछ सकते हैं
- आपको यहां पर एडल्ट कॉन्टेंट से संबंधित सवाल नहीं पूछ रहे हैं
- आपको यहां पर गैरकानूनी हत्यारों से संबंधित सवाल नहीं पूछने हैं
- प्रतिबंधित दबाव से संबंधित सवाल नहीं पहुंचने हैं
- किसी दूसरे की ब्रांड या सवाल को चोरी नहीं करना है
- किसी दूसरे का सवाल है उत्तर कॉपी नहीं करना है
- अपने सवाल में या उत्तर में किसी दूसरे व्यक्ति का कॉपीराइट फोटो इस्तेमाल नहीं करना है
Leave a comment