PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा है दोबारा इस प्रकार की वारदात नहीं होनी चाहिए।
PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
पीएम मोदी जी की गाड़ी हाईवे पर रुकने के कारण उनकी Security Breach।को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्णय सुनाया है सुप्रीम कोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे थे। खराब मौसम होने की वजह से उन्हें बठिंडा एयरपोर्ट से बाई रोड अपने गंतव्य पर पहुंचना था। आपको बता दें कि फिरोजपुर में कुछ आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्ग को रोक लिया।
ऐसे में 20 मिनट तक नरेंद्र मोदी जी की गाड़ी एक फ्लाईओवर पर रुकी रही। यहां पर आंदोलनकारी प्रधानमंत्री मोदी जी की गाड़ी के बहुत नजदीक आ गए थे उन्होंने अपने हाथ में एक राजनीतिक पार्टी का झंडा ले रखा था जिससे कि उन पर शक ना हो।
आपको बता दें कि फिरोजपुर से पाकिस्तान की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है यह एक हाईली सेंसेटिव इलाका है जहां पर प्रधानमंत्री मोदी जी की सुरक्षा को लेकर इतनी बली ढील होना बहुत ही शर्मनाक बात है और इससे कहीं न कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा पर संदेह खड़ा होता है।
पीएम मोदी का काफिला रुकना गलत -सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा है कि प्रधानमंत्री का पद एक बहुत उच्च तथा संवैधानिक पद है ऐसी स्थिति में देश के प्रधानमंत्री का बीच सड़क पर 20 मिनट के लिए रुकना बहुत शर्म की बात है इससे कहीं भी किसी भी परिस्थिति में ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री एक बहुत बड़े जिम्मेदार प्रसन्न होते हैं उनकी सुरक्षा के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
देश के प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं रखते हैं वह एक संवैधानिक पद है और संविधान की सुरक्षा करना प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना दोनों एक समान ही होते हैं।
ऐसी परिस्थिति में किसी एक सरकार के द्वारा दूसरी सरकार के प्रधानमंत्री को सुरक्षा ना देना या उसकी सुरक्षा में डील करना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के अंतर्गत आता है और ऐसे में दोषियों को काफी कड़ी सजा सुनाई जा सकती है।
भारतीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है और यहां पर हम एसपीजी के तहत विशेष कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं।
दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए
पंजाब सरकार भी यह मानती है कि सिक्योरिटी में कुछ ना कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है इसीलिए पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन इस से काम चलने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में आक्रोश है जगह-जगह पर प्रधानमंत्री मोदी जी की लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है और पूजा आराधना तथा यज्ञ हवन किए जा रहे हैं।
इस मामले में जिन की भी गलती है तथा जिन्हें दोषी पाया जाता है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार के किसी भी षड्यंत्र को अंजाम ना दे सके।
Leave a comment