Website per kaun kaun si company ke ads lagakar paise kamaye ja sakte hain

Website per kaun kaun si company ke ads lagakar paise kamaye ja sakte hain

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हैं या कोई वेबसाइट होना है तब आप अपनी वेबसाइट पर ऐड लगा कर भी उससे पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में आज मैं आपको संपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं।

वैसे तो कोई भी जानकारी संपूर्ण नहीं हो सकती क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में पॉसिबिलिटीज बहुत हैं जो आज इंफॉर्मेशन कंप्लीट है वह कल को अन कंप्लीट हो जाएगी क्योंकि टेक्नोलॉजी हमेशा बदलती रहती है और नए-नए अविष्कार प्रतिदिन होते रहते हैं।

लेकिन किसी कंपनी को मार्केट में सरवाइव करने के साथ-साथ अपनी रेपुटेशन बनाने में काफी समय लग जाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऐड नेटवर्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर पैसे कमा सकते हैं और काफी अच्छा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

Google AdSense

Doston aap apni website se ऐड लगा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा विकल्प है गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपको गूगल की पब्लिशर पार्टनरशिप मिल जाती है जिसमें गूगल पर आने वाले सभी ऐड आप की वेबसाइट पर सर्व किए जाते हैं और उसके बदले में गूगल आप से 70% तक का रिवेन्यू शेयर करता है।

आप किसी भी प्रकार की गूगल सर्च वेबसाइट ब्लॉग वेबसाइट या टूल बेस्ट वेबसाइट बना सकते हैं और उसमें गूगल ऐडसेंस केयर लगाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप सभी सपोर्टेड लैंग्वेज जैसे कि इंग्लिश हिंदी चाइनीस और सभी पॉपुलर भाषा में अपने कंटेंट लिख सकते हैं और उन पर गूगल ऐडसेंस के ऐड लगाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस के द्वारा वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं आप वीडियो को यूट्यूब प्लेटफार्म तथा अपने खुद के होस्टिंग प्लेटफार्म पर होस्ट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

media.net

doston Google AdSense ki policy kafi Street hai aur kabhi kabhi hamen Google AdSense ka program nahin mil pata hai to use sthiti mein ham Jo dusra ad network try kar sakte hain vah media.net

दोस्तों इस नेटवर्क के खास बात यह है कि कभी-कभी यह गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा अच्छे पैसे हमको देता है

काफी कैसे वेबसाइट चला रहे हैं जिसमें आप प्रोडक्ट रिव्यू करते हैं या फिर एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं तब आपको इस ऐड नेटवर्क से गूगल ऐडसेंस से भी कई गुना ज्यादा पर नहीं होगी।

इस ऐड नेटवर्क से आप एक क्लिक पर $50 तक भी ले सकते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है।

yandex ad network

Dosti aapki website ko Google AdSense yah media.net ki taraf se bhi approval nahin mil raha hai to aap yandex ad network try kar sakte hain।

इस ऐड नेटवर्क का भी काफी अच्छा मार्केट वैल्यू है और media.net के बाद लोग ज्यादातर इसको ही अपनी वेबसाइट पर लगाना अच्छा समझते हैं।

अगर हम रसिया की बात करें तो यह टॉप ऐड नेटवर्क है और इसके काफी अच्छे सीपीसी रेट भी मिलते हैं।

इसे नेटवर्क के ऐड लगाने के लिए आपकी वेबसाइट को पूर्ण रूप से कस्टमाइज होना आवश्यक है और इसमें जल्दी ही आपको अप्रूवल भी मिल जाता है।

 

taboola ad network

दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट काफी अच्छा ट्रैफिक आता है और आप उस ट्रैफिक को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपके लिए टेबलेट नेटवर्क बहुत अच्छा विकल्प है

इस नेटवर्क की खास बात यह है कि जब आप किसी वेबसाइट को खोलते हैं और उस पर अगर तबूला के ऐड लगे हुए हैं तो आप इसके ऐड पर जरूर क्लिक करेंगे कि अपने ऐड को इस प्रकार से कस्टमाइज करते हैं कि विजिटर्स बिना क्लिक करें रुक ही नहीं पाता है

इनके कन्वर्जन रेट तथा सीपीसी रेट बहुत अच्छे हैं और सीपीसी रेट कम होने की भी कोई नुकसान नहीं है क्योंकि कन्वर्जन रेट ज्यादा होने पर आपको कमाई उससे ज्यादा हो जाती है

skimlinks

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं लोगों को बताते हैं कि यह प्रोडक्ट आपको लेना चाहिए या नहीं इस प्रकार की अगर बातें आप अपनी वेबसाइट पर करते हैं तो इसके मीनिंग्स भी आपकी वेबसाइट के लिए काफी अच्छा एफिलिएट रनिंग प्रदान करता है।

इसके लिए आपको अपनी साइट को अप्रूव कर आना होगा और उसके बाद वहां से जो अप्रूवल लिंक मिलेगी उसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट के लिंक शेयर कर सकते हैं यह लिंक एफिलिएट लिंक बन जाएगी और जब भी कोई आपकी वेबसाइट के थ्रू प्रोडक्ट परचेज करेगा तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा।

main pichhle kafi time se ine sabhi add network ko use kar raha hun aur unke kafi acche result mujhe dekhne ko mile hain ki nahin sab ki jankari ke liye main aapko yah hai जानकारी प्रदान की है अगर आप भी एक ब्लोगर है या कोई वेबसाइट चलाते हैं तो अपने आप इस वेबसाइट पर इन सभी एडमिन पर को ट्राई कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post