दोस्तों ज़्यादातर लोग अपने फ़्री टाइम को बर्बाद कर देते है। समय एक ऐसे अबस्था है जो कभी लौट कर नही आती है। इसलिए हमें समय को बर्बाद नही करना चाहिए। आज में आपको lockdown ka sahi upyog कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जंकरी दूँगा।
इस की मदत से आप अपने समय को सही से इस्तेमाल करना सिख जाएँगे और आप अपने जीवन के सभी टार्गेट को भी पा लेंगे।
Lockdown Ka Sahi Upyog कैसे करें
1. Books पढ़े
किताबे हमें हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं। जब भी हम दुनिया की भागदौड़ से परेशान हो जाते हैं। तो केवल किताबें ही हमें सही रास्ता दिखाते हैं। वर्तमान समय में लॉकडाउन की स्थिति चल रही है ऐसे में अपनी प्रतिभा को निखारने का एक स्वर्णिम अवसर मिला है।
हम हैं नई-नई मोटिवेशनल तथा ज्ञानवर्धक किताबें पढ़कर अपने आपको जानकारी से भरपूर करना चाहिए। आप इस जानकारी का इस्तेमाल दूसरे लोगों को सलाह देने तथा बड़े-बड़े बिजनेस कंपनियों में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इससे काफी अच्छा पैसा भी बना सकते हैं।
2. Investment सीखें
इन्वेस्टमेंट एक ऐसा प्रोसेस है जिसके द्वारा हम अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है। अगर आप investment सीखेंगे तो आपको पैसे से पैसा बनाना आ जाएगा।
अब आप अपने आप को अब आप एक तरीके से अपने आप को फाइनेंसियल फ्री कर सकते हैं। क्योंकि आप कम पैसों को बनाने में माहिर हो गए हैं। आप चाहे तो स्टॉक मार्केट या क्रिप्टोकरंसी या रियल स्टेट में इन्वेस्ट करना सीख़ सकते हैं। इस से आपको बहुत मदद मिलेगी।
3. Money Management सीखें
Money management एक ऐसी स्किल है जो आपको फ़िज़ूल खर्चो से बचाती है और आपको आपको काम खर्च में कैसे जीवन जिए इसकी कला सिखाती है।
दोस्तों हम अनजाने में कई ऐसे काम कर देते है जिनकी हमें बास्तब में ज़रूरत नही होती है। जैसे की ज़्यादा महँगी कार या मोबाइल फ़ोन लेना। ये सभी ख़राब आदत है।
आपको money management सीखना चाहिए और अपने आप को हर situation के लिए तैयार रखना चाहिए।
4. Online Business करें
ऑनलाइन बिज़्नेस जैसे article writing, ब्लॉगिंग, website डिज़ाइनिंग, प्रोग्रैमिंग, सॉफ़्ट्वेर डिज़ाइनिंग, etc आदि सीखें। इस से आपको।घर बैठकर काम करने के लिए कई रास्ते खुल जाएंगे
आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं या आप कोई एकेडमी खोलकर वहां पर टीचर को हायर कर सकते हैं। इस तरीके से आप जो भी बिजनेस करें वह ऐसा हो जिसमें इंटरनेट के माध्यम से सारे काम हो जाते हैं।
5. FreeLancer करना सीखें
दोस्तों आजकल दुनिया में बहुत सारी फ्रीलांसर वेबसाइट है जहां पर काम करने वाले तथा काम देने वाले दोनों ही तरह के लोग मौजूद रहते हैं। अगर आपको काम चाहिए तो आप वहां पर एंप्लॉय रजिस्टर कर सकते हैं।
और यदि आप अपना काम करवाना चाहते हैं तो वहां पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं। इस तरीके से आप एक पूरा इकोसिस्टम बना लेंगे जहां पर आप काम करने वाले लोगों को काम दे सकते हैं तथा यदि आपको काम की जरूरत है तो आप दूसरे लोगों से काम भी ले सकते हैं।
और इसके बदले में हमें मिलता है बहुत ही अच्छा तरीका है और सभी लोगों को जरूर करना चाहिए।
6. कोई स्किल सीखे
हम सभी लोगों के अंदर कुछ ना कुछ छुपी हुई प्रतिभा होती है जो बाहर नही आ पति है। Lockdown ने हमें उस परितभा को निखारने का अबसर दिया है। अगर आप पेंटिंग, सिंगिंग, डान्सिंग, टीचिंग, कुछ भी करना चाहते है तो उसको ऑनलाइन पलटफ़ोरम पर ज़रूर करें।
इससे आपको लॉकडाउन में कुछ सीखने के साथ-साथ पैसे कमाने का अवसर भी मिल जाएगा। आप सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बनाकर बहुत सारी ब्रैंड की स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
अगर आप अच्छी फैन फॉलोइंग बना लेते हैं तो आपको अपने खर्च करने के लिए कहीं से पैसे का रेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे अपने टैलेंट दिखाकर चाहे वह पेंटिंग हो डांसिंग हो सिंगिंग हो एक्टिंग हो इन सभी को समान करके काफी सारे पैसे कमा रहे हैं।
7. सबाल पूछना शुरू करें
दोस्तों अगर आपको इन सब के बावजूद भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है। हमारे पास आपके लिए इसका भी समाधान है।
अगर आपके मन में तो सवाल चल रहे हैं तो अपने सवाल पूछ डालिए। पूछो डॉट ओआरजी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको सवाल पूछने तथा अपने ज्ञान को दूसरे लोगों के बैठने का अवसर मिलता है।
अगर आपके मन में जिज्ञासा चल रही है तो आप यहां पर सवाल पूछिए और यदि आपके सामने कोई ऐसा सवाल है जिसका उत्तर आप जानते हैं तो उसका उत्तर दे दीजिए।
यह प्रश्न पूछने तथा उत्तर देने की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी और इससे दूसरे लोगों को फायदा मिलेगा। और हम आपकी फाइनली मदद भी करेंगे। तो देर किस बात की जल्दी से अपना अकाउंट बनाइए और सबाल पूछना शुरू कर दीजिए।