Google New Office in Pune Jobs Opening, Google new office in Pune Location, गूगल न्यू ऑफ़िस का पता, गूगल की वेकन्सी,
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं गूगल इंडिया की तथा दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी है और यह सर्च इंजन के साथ-साथ कई सारे बिजनेस को मैनेज करते हैं.
Also, Read:
- View Google New Office in London UK Amazing Unseen Images.
- गूगल क्रोम ब्राउज़र के सिक्यरिटी issue को कैसे ठीक करें?
गूगल के द्वारा सबसे बड़ा डेटाबेस और क्लाउड होस्टिंग को मैनेज किया जाता है. लेकिन अभी तक भारत में कोई भी गूगल का क्लाउड इंजीनियरिंग डाटा सेंटर नहीं था.
लेकिन अब वह समय दूर नहीं है जब गूगल का इंडिया में अपना क्लाउड इंजीनियरिंग डेटाबेस मौजूद रहेगा. इस साल सन 2022 के दूसरी तिमाही के बाद पुणे में गूगल का नया ऑफिस खुलने जा रहा है.
इस इंफॉर्मेशन की जानकारी गूगल क्लाउड इंजीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल भंसाली के द्वारा दी गई है. उन्होंने अपने लेटेस्ट आर्टिकल में गूगल के नए ऑफिस के बारे में जानकारी दी और वहां पर चल रही भर्ती के बारे में भी बताया है.
Google New Office Starting Date

गूगल क्लाउड इंजीनियर इन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अनिल भंसाली के द्वारा जो ब्लॉक पब्लिश किया गया है उसके अनुसार गूगल का नया ऑफिस इस साल की दूसरी तिमाही के बाद ओपन हो जाएगा.
अगर हम एक निर्धारित तारीख की बात करें तो लगभग जुलाई में किसी भी दिन किसी भी तारीख को गूगल के नए ऑफिस को लांच किया जा सकता है.
Google Office in Pune Jobs Opening

पुणे में स्थित गूगल के ऑफिस के लिए देश के अलग-अलग शहरों से आईटी इंजीनियर को रिक्रूट किया जा रहा है. पिछले दिनों में बेंगलुरु हैदराबाद और गुड़गांव से ऑफिस के लिए इंजीनियर का इंटरव्यू क्या है.
अगर आप भी गूगल क्लाउड से संबंधित नौकरी करना चाहते हैं और आपके पास बीटेक कंप्यूटर साइंस बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है गूगल ऑफिस में जॉब करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल क्लाउड इंजीनियरिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
Google New Office in Pune Location
Office No #331, 2nd Floor, 18 Latitude Business Complex Kate Wasti Road, Punawale, Hinjawadi, Pune, Maharashtra 411033, India.
गूगल का ऑफिस जा रहा है एड्रेस लोकेशन ऑफिस नंबर 331 सेकंड फ्लोर 18 लाटीट्यूड बिजनेस कंपलेक्स कांटे बस्ती रोड पूनावाला हिंजवाडी पुणे महाराष्ट्र इंडिया, पिन कोड 411033.
आप तो घर गूगल के ऑफिस में जाना है और वहां पर विजिट करना है तो आप ऊपर बताए गए एड्रेस पर जा सकते हैं और गूगल के नए ऑफिस को देख सकते हैं यह काफी अच्छा और आकर्षक डिजाइन के द्वारा बनाया गया है.
FAQs
गूगल का नया ऑफिस पुणे भारत में खुलने जा रहा है और यह ऑफिस सन 2022 के दूसरे तिवारी के बाद खुल जाएगा.
गूगल के नए ऑफिस में क्लाउड इंजीनियरिंग से संबंधित टेक्निकल वैकेंसी चल रही है अगर आपने कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ बीटेक किया है तो ऑफिस में अप्लाई कर सकते हैं.
Office No #331, 2nd Floor, 18 Latitude Business Complex Kate Wasti Road, Punawale, Hinjawadi, Pune, Maharashtra 411033, India.