खान सर को क्यों गिरफ्तार किया गया (क्या सबूत मिले हैं?)

खान सर को क्यों गिरफ्तार किया गया (क्या सबूत मिले हैं?)

खान सर गिरफ्तार, खान सर लेटेस्ट न्यूज़, खान सर arrested, खान सर लेटेस्ट न्यूज़, Khan Sir Latest News Today,

विद्यार्थियों के दिलों की धड़कन खान सर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथ-साथ कई और टीचर्स हैं जिनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.

हालांकि बिहार के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने इमीडिएट एक्शन लेने के संदर्भ में कुछ बातें स्पष्ट कीजिए जोकि हम सभी को जानना बहुत जरूरी है आखिर खान सर को किस सबूत के दम पर गिरफ्तार किया गया है विस्तार से जानिए.

खान सर गिरफ्तार

दोस्तों पटना बिहार के जाने-माने टीचर खान सर को बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है इस प्रकार की न्यूज़ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं। खान सर पर बच्चों को उकसाने के तथा रेलवे का नुकसान करने के कई आरोप लगाए गए हैं और उन पर देश के अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज की गई है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

खान सर पटना में खान जी एस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और इसके साथ-साथ आंसर यूट्यूब पर भी अपनी वीडियो डालते हैं एकदम देसी भाषा में पढ़ाते हैं और देसी भाषा में पढ़ाने के कारण यह बच्चों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो गए हैं।

खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस खबर से बच्चे बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं। क्योंकि एक अध्यापक की गिरफ्तारी विद्यार्थी के लिए एक बहुत ही गंभीर या आपत्तिजनक घटना है।

खान सर को क्यों गिरफ्तार किया जा सकता है?

khan sir arrest patna police
khan sir arrest patna police

अभी कुछ दिनों पहले इंडियन रेलवे का एक एग्जाम हुआ है जिसमें ट्वेल्थ पास और ग्रेजुएशन के कैंडिडेट स्कोर एक साथ एक ही एग्जाम में बिठाए गया है।

खान सर के तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे को इस एग्जाम से लगभग 20 गुना रिजल्ट देना था परंतु रिजल्ट की परसेंटेज केवल उसके एक तिहाई ही रह गई है।

रेलवे एग्जाम के द्वारा लगभग 750000 बच्चों को पास करना था परंतु रेलवे ने केवल 380000 विद्यार्थियों को ही इस परीक्षा के एग्जाम मेरे पास किया है और इसके साथ-साथ इन्होंने एनटीपीसी के एग्जाम से रिलेटेड भी कुछ ऐसा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि बच्चों को पसंद नहीं आ रहा है.

यही कारण है कि खान सर ने यूट्यूब वीडियो के द्वारा बच्चों को रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन करने के बारे में उकसाया है ऐसा लोगों ने समझ कर खान सर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी है

क्योंकि विद्यार्थियों ने कुछ कोचिंग टीचर के बहकावे में आकर रेलवे को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है रेलवे की संपत्ति को जला दिया है कई रेल के डिब्बों में आग लगा दी है जिससे बहुत बड़ा नुकसान रेलवे को हुआ है.

खान सर के खिलाफ क्या सबूत मिले हैं?

पटना के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मनजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार उनके पास सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो एविडेंस है जैसे कि ट्विटर मीडिया के फेसबुक मीडिया के तथा यूट्यूब के वीडियो.

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का कहना है कि अभी इन सभी सबूतों की बारीकी से जांच की जा रही है और इस जांच के आधार पर ही यह बात पूर्णता है साबित हो पाएगी कि बच्चों को उकसाने के पीछे किसका हाथ है.

अभी तक अन्य किसी भी टीचर को गिरफ्तार नहीं किया गया है और सभी के पीछे की वारदात का जांच पड़ताल चल रही है हालांकि इस खबर में लगभग 1000 चेहरों को पहचान कर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और दोषी पाए गए लोगों को सजा भी दी जाएगी.

खान सर के साथ साथ किन टीचरों को गिरफ्तार किया गया है?

खान सर के साथ-साथ अन्य कई सारे टीचर भी कानून की नजरों में है उन टीचरों की लिस्ट में कुछ अन्य मोस्ट पॉपुलर नाम शामिल है. इनके बारे में हम आपको थोड़ी थोड़ी जानकारी दे रहे हैं:

  • खान सर
  • एसके झा सर
  • नवीन सर
  • अमरनाथ सर
  • गगन प्रताप सर
  • गोपाल वर्मा सर

पटना के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का कहना है कि खान सर के अतिरिक्त इन सभी टीचरों के खिलाफ बी एफ आई आर दर्ज की गई हैं और इनके खिलाफ वीडियो के सबूतों को पुलिस को सौंपा गया है.

अन्य टीचरों की गिरफ्तारी पर पुलिस का क्या कहना है?

पटना के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मनजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि हम अभी वीडियो एविडेंस की बारीकी से जांच कर रहे हैं. क्योंकि यह विद्यार्थियों का मामला है इसीलिए सभी कोचिंग टीचरों को एक फेयर चांस दिया जा सकता है.

इसके साथ साथ सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का कहना है कि हम सभी पुलिस डिपार्टमेंट को तुरंत गिरफ्तारी के आदेश नहीं देते हैं इससे पहले हम इस मामले की बारीकी से जांच करने की बात कर रहे हैं अगर कोई व्यक्ति या कोई टीचर वास्तव में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवश्य ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Khan Sir Latest Video

पहले भी हो चुका है खान सर पर हमला

खान जीएफ रिसर्च सेंटर के मालिक खान सर पर पहले भी कई बार हमला किया जा चुका है। हालांकि उस समय पर कुछ असंवैधानिक तत्वों ने इनके कोचिंग सेंटर के खिलाफ षड्यंत्र रचा था।

खान सर पर पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी इसके पीछे कोचिंग माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी कुछ लोगों का यह भी मानना था कि इसमें बहुत बड़ा पॉलिटिकल इंवॉल्वमेंट था।

वजह चाहे जो भी हो लेकिन खान सर पर गुंडों ने हमला किया था इनके कोचिंग सेंटर पर तोड़फोड़ भी मचाई थी जिसका काफी लंबे समय तक केस भी चला है।

FAQs

खान सर कौन है?

खान सर खान जी एस रिसर्च सेंटर के ओनर है यह बच्चों को जनरल साइंस पढ़ाते हैं इनके पढ़ाने का तरीका बहुत ही सरल है ये देसी तरीक़े से बच्चों को समझाते हैं जिससे उनको बहुत जल्दी समझ में आ जाता है।

खान सर का असली नाम क्या है?

खान सर का असली नाम फैजल खान है। कुछ लोग इन्हें हिंदू मानते हैं जबकि वास्तव में आंसर मुस्लिम है और यह इस्लाम धर्म को मानते हैं।

खान सर पर क्या आरोप लगाया गया है?

खान सर पर एनटीपीसी और रेलवे एग्जाम के विरुद्ध बच्चों को भड़काने और उनसे हिंसा करवाने का आरोप लगाया गया है। आपको बता देना चाहते हैं कि अभी हाल ही में हुए रेलवे के एग्जाम तथा एनटीपीसी के नोटिफिकेशन को लेकर विद्यार्थियों में बहुत ज्यादा गुस्सा था और उन्होंने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है कई जगह रेलगाड़ी में आग लगा दी है।

क्या खान सर को गिरफ्तार करना उचित है?

खान सर के कोचिंग सेंटर में बहुत सारे बच्चे पढ़ते हैं और इन सभी बच्चों का भविष्य खान सर की कोचिंग क्लासेज पर ही निर्भर करता है। इसके अतिरिक्त खान सर यूट्यूब पर भी वीडियो डालते हैं जिन्हें पूरी भारत के विद्यार्थी देखते हैं और उससे अपने जीवन में नई जानकारी हासिल करते हैं।
ऐसी स्थिति में एक टीचर का गिरफ्तार होना बच्चों के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। लेकिन टीचर को भी अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए और बच्चों को कोई भी ऐसा काम करने के लिए नहीं उठाना चाहिए जिससे कि वे कानून को अपने हाथ में ले ले या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं।
आंसर की गिरफ्तारी के बारे में आपका क्या कहना है कृपया करके हमें कमेंट करके जरूर बताएं!

Post a Comment

Previous Post Next Post